Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी कोविड-19 टेस्टिंग में पहले स्थान पर पहुंचा : अमित मोहन प्रसाद

कोविड-19 टेस्टिंग

कोविड-19 टेस्टिंग

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य प्रतिदिन टेस्ट क्षमता में देश में पहले स्थान पर है। यह जानकारी मंगलवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 1,01,039 सैम्पल की जांच की गयी। कोविड-19 की जांच में 33 लाख का आकड़ा पार करते हुए राज्य में अब तक 33,14,435 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य में डब्लूएचओ द्वारा निर्धारित मानक से तीन गुना अधिक टेस्ट किये जा रहे है। प्रतिदिन टेस्ट क्षमता में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में हिजबुल आतंकवादी समेत पांच गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,130 नये मामले आये हैं। राज्य में 48,998 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 20,818 मरीज होम आइसोलेशन, 1533 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 197 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 80,589 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कल 3489 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3248 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 241 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में सर्विलांस की कार्रवाई के तहत 2,37,058 सर्विलांस टीम द्वारा 1,67,07,379 घरों के 8,41,00,169 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 61,794 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6,36,000 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किये गये हैं।

Exit mobile version