Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 113 मौत, 6895 नए मामले आए

यूपी में 16 जनवरी को Amit mohan prasad,

यूपी में 16 जनवरी को

लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6895 नए मामले सामने आए हैं, तो 113 लोगों की मौत हो गई है।

यह जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 67335 है और 2,52,097 लोग अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यूपी में अब तक 4606 की मौत

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 113 लोगों ने कोरोना महामारी की वजह से दम तोड़ा है। यह एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्‍या है। इसके साथ यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों में से 4606 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि कल प्रदेश में 1,48,118 सैंपल्स की जांच की गई। यूपी में अब कुल टेस्टिंग की संख्या 77,84,281 हो गई है। वहीं, प्रदेश में 35,293 लोग होम आइसोलेशन में हैं और अब तक 1,61,273 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,25,980 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है।

रायबरेली जिला जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार, मचा हड़कंप

यूपी में कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 20 हजार के करीब

इसके अलावा यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 20,097 हो गई है, जिनमें लगभग 15,77,000 मकान चिन्हित हैं। इनमें 88,86,000 लोगों को चिन्हित किया गया है।

Exit mobile version