Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी : गंगनहर में रुड़की तहसीलदार की गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गिरी , तीन की मौत

तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत Three people dead including Tehsildar

तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत

बिजनौर । रुड़की के तहसीलदार सुनैना राणा की कार शनिवार देर रात नहर में गिर गई। इस हादसे में तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा यूपी के बिजनौर जिले में हुआ है। रविवार की सुबह शव बरामद हुए। उत्तराखंड के रुड़की की तहसीलदार सुनैना राणा एक ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए नैनीताल गई हुई थी।

कानपुर : छह दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

यह दुर्घटना बिजनौर जिले के श्रवणपुर के निकट हुई

शनिवार देर रात उनकी कार पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिर गई। यह दुर्घटना बिजनौर जिले के श्रवणपुर के निकट हुई। रात भर उनकी तलाश होती रही। सुबह गंगनहर का पानी कम कराया गया। उनकी गाड़ी को बाहर निकाला गया। जिसमें तहसीलदार समेत तीनों लोगों के शव थे।

पीएम मोदी – ‘स्वामित्व योजना’ से अब भारत बन सकेगा आत्मनिर्भर

ड्राइवर और अर्दली की भी मौत

बिजनौर के जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि तहसीलदार सुनैना राणा उनके ड्राइवर और अर्दली की मौत हो चुकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिरी थी। हालांकि अभी तक पूरी तरह से गाड़ी के नहर में गिरने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। यूपी के अधिकारियों के साथ ही उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

Exit mobile version