Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP सचिवालय सुरक्षा में सेंध, फर्जी पास लगाकर घुसने के प्रयास, कार मालिक को जेल

UP Secretariat

सचिवालय सुरक्षा में सेंध

उत्तर प्रदेश के सबसे हाई सिक्योरिटी भवन सचिवालय में गाड़ी पर फर्जी पास लगाकर अंदर घुस रहे दो बैंककर्मियों और गाड़ी चालक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। तीनों को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सचिवालय की ओर से तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार मालिक को जेल भेज दिया। इसके साथ ही दो अन्य बैंककर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षक सचिवालय सुरक्षा ने पुलिस को सूचना दी कि कार सवार तीन लोगों को फर्जी पास लगाकर प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है। कार में पारिजात अपार्टमेंट चिनहट निवासी विक्रम सिंह, जानकीपुरम विस्तार निवासी एचडीएफसी बैंक निराला नगर के शाखा प्रबंधक आशीष प्रधान और चालक गोसाईगंज निवासी अमित कुमार सवार थे।

दरोगा हत्याकांड: फरार हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैरों में लगी गोलियां

इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि कार विक्रम के नाम पर है। विक्रम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में वह अपने साथियों को लेकर सचिवालय में एक अपर मुख्य सचिव से मिलने जा रहा था।

पूछताछ में विक्रम ने बताया कि गाड़ी पर पास 2017 से लगा है। एक शख्स ने उसे पास दिया था। अब विक्रम न तो उस व्यक्ति का पता बता रहा है और न ही कोई मोबाइल नंबर।

सपा और प्रसपा हो एकजुट, शिवपाल ने भतीजे को दिया विजयश्री का आशीष

इंस्पेक्टर का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने सचिवालय की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य दोनों बैंककर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

Exit mobile version