Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘संभल में कोई मंदिर नहीं मिला, भाजपा ने…’, बयान पर घिरे UP सपा अध्यक्ष

Shyam Lal Pal

Shyam Lal Pal

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष श्याम लाल पाल (Shyam Lal Pal) ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि राज्य के संभल जिले में कोई मंदिर नहीं मिला। पाल की यह टिप्पणी स्थानीय प्रशासन द्वारा संभल में 1978 से बंद एक मंदिर को फिर से खोलने के कुछ दिनों बाद आई है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार भस्म शंकर मंदिर के पास एक कुएं की खुदाई के दौरान लगभग चार से छह इंच की तीन मूर्तियां मिलीं। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि 1978 के सांप्रदायिक दंगों के बाद से मंदिर पर ताला लगा हुआ था, जिसके कारण स्थानीय हिंदू समुदाय को पलायन करना पड़ा था। मंदिर के फिर से खुलने पर बोलते हुए, पाल (Shyam Lal Pal) ने कहा, ‘कहीं भी कोई मंदिर नहीं मिला है… जाकर खुदाई में देखें। कोई मंदिर नहीं मिला है… अयोध्या मामले को छोड़कर, सभी धार्मिक स्थल वैसे ही हैं जैसे वे थे… हमें भाईचारे से रहना चाहिए । भाजपा ने लोगों की शांति छीन ली है।’

‘न हिंदू, न मुस्लिम खतरे में…’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए श्याम लाल पाल (Shyam Lal Pal) ने कहा कि भारत में न तो हिंदू और न ही मुसलमान खतरे में हैं, लेकिन देश में पिछड़े समुदाय के लोग खतरे में हैं। इस साल नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान संभल में दंगे भड़क उठे थे। सर्वेक्षण एक याचिका के बाद अदालत के आदेश के बाद हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि यह हरिहर मंदिर का स्थल था और वहां पूजा करने की अनुमति मांगी गई थी।

विधानसभा में सीएम योगी ने सपा को घेरा

बता दें कि 16 दिसंबर को विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की। योगी ने सपा पर अपने शासनकाल के दौरान मंदिर को फिर से खोलने से इनकार करने का आरोप लगाया।

प्रयागराज महाकुम्भ में संयम, साधना और तप की त्रिवेणी का साक्षी बनेगा कल्पवास

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (समाजवादी पार्टी) लोगों को 1978 से कभी भी मंदिर खोलने की अनुमति नहीं दी, जिसे अब खोला जा रहा है।’ इस बीच, संभल में स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को भस्म शंकर के पास अनधिकृत निर्माण को हटाने के लिए एक्शन शुरू किया।

Exit mobile version