Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP: गाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 10 लोगों को रौंदा, 6 की मौत, CM ने जताया शोक

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया हैं। जहां मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के चट्टी पर बेकाबू ट्रक ने 10 ग्रामीणों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य पांच गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर जमकर पीटा।

दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हालांकि, अब तक ट्रक के बेकाबू होने की वजह सामने नहीं आ पाई है। घटाना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

धनतेरस से दिवाली तक नहीं कटेगी बिजली, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मुहम्मदाबाद इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की सुबह अहिरौली चट्टी के पास सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में घुस गया। इस दुर्घटना की चपेट में आने से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की मौत गाजीपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। वहीं कुछ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। ट्रक के बेकाबू होने की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। हादसे की सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शवों को रखकर सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही ग्रामीण मृतकों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया।

Exit mobile version