नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से स्टाफ नर्स (UP Staff Nurse) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2445 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यूपी स्टाफ नर्स (UP Staff Nurse) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में आगे की प्रक्रिया देख सकते हैं. बत दें कि, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया गया था. उम्मीदवारों को लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार था.
यूपी में स्टाफ नर्स के पदों पर जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. फिलहाल वेबसाइट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी हुई है. रैंक, स्कोरकार्ड और मार्क्स बाद में अपलोड किए जाएंगे.
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर अपडेट्स के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एनएचएम यूपी स्टाफ नर्स 2400+ पोस्ट रिजल्ट 2022 के लिंक पर जाएं.
अब डाउनलोड रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आज जारी होंगे CUET के एडमिट कार्ड, इस तारीख को होगी प्रवेश परीक्षा
अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
रिजल्ट के पीडीएफ में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का नाम, रोल नंबर और केटेगरी दिया गया है.
उम्मीदवार इसमें अपने नाम या रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.