Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP STF के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, RBI, LIC, IRDA अधिकारी बनकर करता था ठगी

UP STF

UP STF arrested fake insurance officer

लखनऊ। UP STF ने फर्जी इंश्योरेंस अधिकारी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी इंश्योरेंस पर बोनस दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा करता था। आरोपी विमल कुमार गाजियाबाद का रहने वाला है। उसके खिलाफ लखनऊ के कृष्णानगर में केस दर्ज था। एसटीएफ ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

आरोपी विमल कुमार RBI, LIC, IRDA का अधिकारी बनकर इंश्योरेंस पर बोनस दिलाने, बंद पॉलिसी का क्लेम दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका था। इस गैंग में और भी कई लोग शामिल थे।

बीते अप्रैल महीने में सरगना धीरेंद्र समेत 9 जालसाजों को UP STF ने गिरफ्तार किया था। इंश्योरेंस का क्लेम दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग में विमल कुमार भोले भाले ग्राहकों का डाटा उपलब्ध कराने का काम करता था।

Air India Express के प्लेन में सांप ने किया सफर, यात्रियों में मचा हड़कंप

जब अप्रैल में इस ठगी को लेकर छापेमारी हुई थी तो विमल कुमार फरार हो गया था और दूसरी कंपनी में काम कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने लगा था। अब यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर इस पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।

Exit mobile version