लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आजमगढ़ के कुख्यात इनामी लुटेरे को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आजमगढ़ का शातिर लुटेरा व थाना फूलपुर पर दर्ज मामले में वांछित चल रहे फरिहा निवासी इनामी असवद कल शाम ठाणे (महाराष्ट्र) में हरी निवास सर्किल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो मोबाईल फोन और साढ़े दस हजार रुपये की नकदी आदि बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि वांछित इस इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आजमगढ़ पुलिस ने इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ से सहयोग का अनुरोध किया गया था।
उन्होंने बताया कि जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में एसटीएफ की टीम ने अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की थी। अभिसूचना संकलन के दौरान सूत्रों से पता चला कि आजमगढ़ के फूलपुर क्षेत्र से वांछित इनामी अपराधी असवद मुम्बई में रह रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुम्बई रवाना की गयी। एसटीएफ की टीम मुम्बई पहुॅचकर थाना नौपाडा व अपराध शाखा यूनिट ठाणे पुलिस के सहयोग से वांछित असवद को कल शाम करीब सात बजे हरी निवास सर्किल से गिरफ्तार कर लिया गया,उसे ट्रांजिट रिमांड पर आजमगढ़ लाया जा रहा है।
महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोरोना के 734 नए मामले सामने आए
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह बचपन से अपने पिता के साथ महाराष्ट्र में रहता था। वर्ष 2008 में किसी बात को लेकर लोगों से मारपीट हो गयी थी, जिस सम्बन्ध में इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हो गया था। उसने विदेश जाने के लिए पासपोर्ट का आवेदन किया लेकिन उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण पासपोर्ट नहीं बन पाया, तो उसने पैतृक गांव फरिहा आजमगढ आकर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास करने लगा।
इसी दौरान इसकी मुलाकात उमर से हो गयी, उमर ने इससे बताया कि एक व्यक्ति हवाला का काफी पैसा लेकर सरायमीर से कस्बा फूलपुर आने वाला है, जिससे पैसे लूटना है, इस बात पर वह तैयार हो गया और उमर व उसके साथियों के साथ मिलकर कस्बा फूलपुर में उमर द्वारा लाये गये चार पहिया वाहन में बैठकर उस व्यक्ति का इन्तजार करने लगे, जैसे ही वह व्यक्ति मोटर साइकिल से आया तो यह लोग उसे टक्कर मारकर गिरा दिये और पैसे से भरा बैग छीनकर भाग गये, जिसमें 1,55,000 उमर ने इसे हिस्सा दिया था। यह पैसा लेकर वापस मुम्बई भाग गया था।