Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी एसटीएफ ने पकड़ा मुंबई में सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर

vehicle thief gang arrested

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के सिटी मुम्बई के नेहरू नगर थाना क्षेत्र में आठ माह पूर्व हुई लगभाग 30 लाख रुपए के जेवरात व नकद चोरी के वांछित अभियुक्त इरशाद को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।

इरशाद प्रदेश के प्रतापगढ़ के ग्राम दीवानगंज, थाना पट्टी का रहने वाला है। वह मूलरूप से बिहार के ग्राम मुर्गियॉ चौक, पोस्ट ताजपुर, थाना भांगेरा, समस्तीपुर का रहने वाला है।

गत 18 फरवरी 2020 की रात्रि में महाराष्ट्र के सिटी मुम्बई के नेहरूनगर थाना क्षेत्र में लगभाग 30 लाख रुपए के जेवरात व नकद की चोरी कर ली गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना-नेहरूनगर, सिटी मुम्बई में बीना जयप्रकाश सोनी की सूचना पर धारा 454/380/34 का अभिायोग पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना नेहरूनगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सजेर्राव पाटिल द्वारा की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला- सास-ससुर के घर में भी बहू को रहने का अधिकार

डी.सी.पी. जोन-6, मुम्बई द्वारा घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आए अभियुक्त मो इरशाद, निवासी प्रतापगढ़ और भोला उर्फ सचिन जायसवाल, निवासी प्रयागराज, उप्र की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से सहयोग मॉगा गया था।

छानबीन में एसटीएफ को सूचना मिली कि घटना से सम्बन्धित अभिायुक्त इरशाद उपरोक्त चन्द्रलोक चौराहा पर कहीं अन्य स्थान पर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अभिायुक्त इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

आमिर खान को पसंद आया अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभिायुक्त इरशाद ने बताया कि मुम्बई वह अपने जानने वाले भोला उर्फ सचिन जायसवाल के साथ बड़ा हाथ मारने के इरादे से गया था। वहॉ 18 फरवरी 2020 को बीना जयप्रकाश सोनी के घर भोला के साथ चोरी करने के लिए गया था।

चोरी करने के बाद हम लोग अलग-अलग भाग गए, बाद में भोला द्वारा मेरे बैंक एकाउंट में 2 लाख 75 हजार रुपए चोरी के हिस्से के रूप में जमा किया गया था।

Exit mobile version