लखनऊ। यूपी में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं की लगता है जैसी बाढ़ आ गई है। इसी बीच गुरुवार को औरैया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक साड़ी से चार शव लटके मिले हैं।
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद
एक साथ चार शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का माना जा रहा है। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच-पड़ताल में जुटे हैं। गांव वालों का कहना है कि पति-पत्नी में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सेहुद गांव में गुरुवार को कुलदीप कुमार की पत्नी व 3 छोटी-छोटी बच्चियों के शव एक साथ घर में फांसी पर लटके मिले। कुलदीप मेहनत-मजदूरी करता है, गुरुवार सुबह मजदूरी के लिए दिबियापुर गया था।
दोपहर में घर आया तो दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो वह पड़ोसी की छत से अपने घर में गया। घर का नजारा देखा उसके होश उड़ गए। घर में उसकी पत्नी एवं तीनों बेटी के शव फांसी पर लटके हुए थे। बड़ी बेटी 7 वर्ष, दूसरी 6 वर्ष और सबसे छोटी 6 माह की थी।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व अन्य पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और परिजनों से बातचीत करने के साथ ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। घटना के संबंध में विस्तृत जांच-पड़ताल के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व अन्य विशेषज्ञों की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हैं।