Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों की हाजिरी अनिवार्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों में हर समय 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का निर्देश देते हुये कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थ विभागों को हर रोज एक घंटा निरीक्षण करें और सुबह साढ़े नौ बजे तक कर्मचारियों की हाजिरी सुनिश्चित करें।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां प्रारम्भ होनी चाहिए। सरकारी कार्यालयों में अवकाश पर रहने वाले कार्मिकों तथा अस्वस्थ कार्मिकों को छोड़कर कार्यालय अवधि में प्रत्येक समय 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति प्रत्येक दशा में रहनी चाहिए।

अयोध्या : दो सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, मदिर में रचाई शादी, थाने पहुंचा मामला

उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिवों एवं प्रमुख सचिवों को अपने अधीनस्थ विभागाध्यक्ष कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा है कि पूर्वान्ह 9ः30 बजे अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी कोविड सम्बन्धी कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन पूर्वान्ह 9 से 10 बजे तक जिलाधिकारी कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करें। पूर्वान्ह 10 से 11 बजे तक शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित करें। पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह एक बजे के दौरान अपने कार्यालय में जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनें। इसी प्रकार की व्यवस्था तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर भी लागू की जाए।

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी के अवैध बूचड़खाने पर चला बुलडोजर

उन्होंने कहा है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी अथवा तहसील में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति की दशा में कोई अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस शेड्यूल के अनुरूप कार्यवाही करे। उन्होंने पुलिस के स्तर पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं बीडीओ एवं अन्य सभी अधिकारी की भी समय से उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये।

Exit mobile version