उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित करीब 26 परियोजनाओ के क्रियान्वयन में यूपी देश में पहले स्थान पर है।
योगी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर श्री शाही ने अपने विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की संचालित परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।
उन्होने विकास खण्ड पथरदेवा परिसर में पांच करोड़ 80 लाख रूपये की करीब 14 कार्य परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इन परियोजनाओं में मुख्य रुप से पर्यटन विभाग की कार्य परियोजना बघौचघाट स्थल सुन्दरीकरण एवं पर्यटन की 47.54 की शिलान्यास किया गया।इसी प्रकार 4 कार्य परियोजनायें 32.65 लाख, 89.06 लाख एवं पंचम राज्य वित्त आयोग की कार्य परियोजना 227.84 लाख की तथा ग्राम पकहां में चतुर्भुज मंदिर स्थल का सुन्दरीकरण कार्य लागत 80 लाख सहित कुल 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
घरों में दौड़ा हाईवोल्टेज करंट, मां-बेटे की मौत, सात झुलसे, गांव में मचा कोहराम
श्री शाही ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आर्थिक संसाधनो का पूर्णतया उपयोग कर विकास की गति को आगे बढाया है। प्रदेश में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराया गया है। योजनाओं को जमीन स्तर पर उतारा गया है, जो अभूतपूर्व है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ, कृषि योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, महिला सशक्तिकरण, स्वालम्बन, बच्चों को ड्रेस उपलब्ध कराये जाने, गन्ना मूल्य भुगतान, नहरों में पानी सडकों का निर्माण सहित अनेक कार्यो एवं योजनाओं में बेहतर कार्य किये गये हैं और ये सभी कार्य जमीन पर दिख भी रहे हैं।