लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार देर शाम दो IAS और चार PCS अफसरों के तबादले कर दिए। कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी का ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह आलोक कुमार तिवारी को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
कुछ दिन पहले आईएएस ब्रह्मदेव तिवारी का पैर फ्रैक्चर हो गया था, वे बेड रेस्ट पर हैं। क्योंकि कानपुर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल है, इसलिए वहां जिलाधिकारी के हर पल एक्टिव रहने की जरूरत है। जो ब्रह्मदेव तिवारी इस हालत में नहीं कर पा रहे थे।
उपखनिजों के काम के लिए होगी आनलाईन व्यवस्था, बिक्री के लिए पोर्टल विकसित किया
सुनील शुक्ल को जालौन सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है, वहीं हरिशंकर शुक्ल को एडीएम न्यायिक सीतापुर का जिम्मा सौंपा गया है। विनीता सिंह को एडीएम न्यायिक फतेहपुर और त्रिभुवन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।