Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी को मकर संक्रांति के आसपास मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन : सीएम योगी

सीएम योगी cm yogi

सीएम योगी

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश को मकर संक्रांति के आसपास कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। इसके बाद प्रदेश में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे यूपी में दूसरा ड्राई रन पाच तारीख को फिर आयोजित किया जागएगा।

भारत को मिली एक बड़ी कूटनीतिक जीत, अमेरिका से आई खुशखबरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले10 महीने से कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति आज काफी खराब है। लेकिन आज मोदीजी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मार्च 20 में प्रारम्भ किया था। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ड्राई रन हो रहा है और मकर संक्रांति के दिन देश और प्रदेश की जनता के लिये वैक्सीन ले कर आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की गहन मॉनिटरिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था के लिए सभी इन्तजाम समय से पूरे हों। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वकील लोग अपनी डिजिटल लाइब्रेरी के लिए तैयारी करें प्रदेश सरकार इसमें आपका सहयोग करेगी।

Exit mobile version