Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी को मिलेगी उमस और गर्मी से राहत, आज से झामझम बारिश का अनुमान

Monsoon

Monsoon

भीषण उमस की मार झेल रहे प्रदेशवासी आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं कि चार बूंदें बरस जायें तो राहत मिले। आसमान में बादलों की आवाजाही तो हो रही है लेकिन, बारिश का नामोनिशान नहीं है।

अब मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है। विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक गुरुवार से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलनी मिलनी शुरु हो जायेगी। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 1 जुलाई से मौसम का मिजाज बदल जायेगा। बढ़ती गर्मी और उमस से राहत मिल जायेगी।

1 से 3 जुलाई तक प्रदेश के बड़े हिस्से में पानी बरसने लगेगा। बारिश का असर पूर्वी यूपी के जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा। हालांकि पश्चिमी यूपी के जिलों को बारिश के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। जुलाई के पहले हफ्ते में होने वाली बारिश का असर पश्चिमी यूपी में ज्यादा नहीं रहेगा।

महीने के पहले दिन आम आदमी को लगा झटका, LPG सिलेन्ड हुआ महंगा

अभी तक के अनुमान के मुताबिक 1 जुलाई से बिहार से सटे जिलों, तराई, मध्य यूपी और रूहेलखण्ड तक के जिलों में झमाझम बरसात होगी। कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गयी है। ये सिलसिला 3 जुलाई तक जारी रह सकता है। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और बहराइच जैसे जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

दूसरी तरफ पिछले दो-तीन दिनों से भीषण उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इन दिनों में चार से पांच डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान भी चढ़ गया है। पहले जहां ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था।

Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को एक्सेस करने में हो रही दिक्कत

वहीं अब ये 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मंगलवार को सूबे का सबसे गर्म शहर झांसी रहा जहां दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा में 42.9, बांदा में 41.2, कानपुर में 40.5 जबकि लखनऊ में 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Exit mobile version