Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत रत्न लौहपुरुष सरदार पटेल की याद में दौड़ेगा उत्तर प्रदेश

Sardar Patel

Sardar Patel

लखनऊ। आगामी 31 अक्टूबर को भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel) की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों व सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने समस्त जिलाधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किया है। शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने भी इसी संदर्भ में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने सरदार पटेल की जयंती को ‘एकता दिवस’ के रूप में देश के सभी 750 जिलों में मनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय के अनुरूप योगी सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत व स्कूल में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन करने का फैसला किया है।

इसके लिये जारी आदेश के अनुसार सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष पूरे उत्साह से यूनिटी रन का आयोजन किया जाएगा। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार कम दूरी एवं अधिक दूरी के लिये दौड़ सकते हैं। यह दौड़ विद्यालय में 31 अक्टूबर को सुबह 7-8 बजे सुबह होगी। दौड़ के प्रारम्भ या अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य या वरिष्ठ अध्यापक, विद्यार्थी सरदार पटेल और राष्ट्रीय एकता में उनकी भूमिका व योगदान के बारे में बताएंगे।

राज्यपाल से स्कूली बच्चों ने भेंट कर किया संवाद

एकता दौड़ के आयोजन का विद्यालय पत्रिका वेबसाइट, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि संभव हो, तो विद्यार्थियों के माता-पिता और स्थानीय लोगों के अलावा दिव्यांग बच्चों और ‘स्ट्रीट चिल्ड्रेन’ को भी दौड़ में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

आदेश में ये भी कहा गया है कि भारत को एकजुट करने में सरदार पटेल के योगदान पर भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रत्येक विद्यालय में आयोजन किया जाए। सरदार पटेल को समर्पित प्रार्थना सभाओं का आयोजन कराया जाए। विद्यालयों में सरदार पटेल के योगदान एवं जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। प्रदर्शनी के लिए बनायी गयी विषय वस्तु का क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद कराकर उसको सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं विद्यालय की वेबसाइट पर साझा किया जाए।

Exit mobile version