Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPCET 2021 काउंसलिंग स्थगित, नई तिथि जल्द वेबसाइट पर होगी जारी

Counselling

Counselling

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (यूपीसीईटी 2021) के लिए काउंसलिंग क्या है को टाल दिया है।

यूनिवर्सिटी ने 16 सितंबर, 2021 से शुरू होने वाले काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। काउंसलिंग राउंड के लिए अप्लाई करने वाले योग्य उम्मीदवारों को एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।

इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया पर एक नोटिस भी जारी किया है। नोटिस के अनुसार, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग प्रकिया जो 16 सितंबर 2021 को होनी प्रस्तावित थी, को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। नई तिथि की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर दी जाएगी।’

ICAI CA एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

आपको बता दें कि UPCET 2021 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 16 से 22 सितंबर, 2021 तक आयोजित किया जाना था और चयनित छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन प्रक्रिया 17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित की जानी थी।

राउंड 1 के लिए सीट आवंटन सूची 25 सितंबर को जारी होनी थी। काउंसलिंग एम टेक, एम आर्क, एम फार्म और एम डेस को छोड़कर सभी प्रोग्राम्स के लिए आयोजित की जानी थी।

Exit mobile version