Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक में जल्द अपडेट कराएं PAN नंबर, वरना नहीं मिलेगा इस सुविधा का लाभ : SBI

SBI एसबीआई

एसबीआई

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारक हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। एसबीआई ने डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट के अंतरराष्ट्रीय लेन देन का लाभ लेने के लिए खाताधारकों को जरूरी निर्देश दिया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने खाताधारकों को कहा कि वे अपना पैन नंबर अपडेट कर लें।

रियाज नायकू समेत 215 आतंकियों का 2020 में किया खात्मा : डीजी सीआरपीएफ

बैंक ने कहा है कि ग्राहक डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन जारी रखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे अपडेट कर सकते हैं। पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर सरकार ने कुछ बदलाव किए थे।

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस संदर्भ में बैंक ने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेन देन में परेशानी हो रही है? एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट विदेशी लेन देन का आनंद लेने के लिए बैंक के रिकॉर्ड में अपनी पैन डिटेल को अपडेट करें।

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं अपडेट

ऑफलाइन पैन नंबर रजिस्टर करने का तरीका

ऑफलाइन पैन रजिस्टर करने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। यहां ग्राहकों को इसके लिए एक फॉर्म भरकर उसके साथ पैन कार्ड की फोटो कॉपी सबमिट करनी होगी। ध्यान रहे कि जब आप बैंक जाएं, तो ओरिजिनल पैन कार्ड भी साथ ले जाएं, क्योंकि हो सकता है कि आपको इसे बैंक में दिखाना पड़े है। ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजेगा। इसमें पैन लिंक करने की आपकी रिक्वेस्ट सबमिट होने के बारे में बताया गया होगा।

 

Exit mobile version