Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाते में नहीं है फूटी कौड़ी तो भी कर सकते हैं UPI पेमेंट,‌ ऐसा है प्रॉसेस

UPI Payment without Money. UPI पेमेंट (Payement) के बारे में आप लोगो ने सुना तो होगा ही लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके खाते में एक भी रुपए नहीं है तब भी आप पेमेंट कर सकते हैं और बाद में बकाया चुका सकते हैं आइए जाने कैसे?

आईसीआईसीआई बैंक के पे लेटर अकाउंट (ICICI PayLater) के जरिए आप यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं। यह सर्विस लगभग क्रेडिट कार्ड की तरह है। पे लेटर अकाउंट के जरिए पहले आप खर्च करते हैं और बाद में इसका पेमेंट बैंक को करते हैं।

1. किन्हें मिलेगी ICICI PayLater की सुविधा

यह भी पढ़ें:- IPL 2020: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को गंदगी पसंद है

यह सर्विस आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर को मिलती है। आप iMobile, पॉकेट्स वॉलेट या इंटरनेट बैंक‍िंग के जरिए इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस खाते के एक्टिवेट होते ही आपको pl.mobilenumber@icici एक यूपीआई आईडी और एक पे लेटर अकाउंट नंबर मिल जाते हैं। खास बात है कि इस क्रेडिट सर्विस का इस्तेमाल यूपीआई के अलावा नेटबैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं।

2. ICICI PayLater से कैसे करें पेमेंट

पे लेटर अकाउंट के जरिए उसी मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है जो यूपीआई या ICICI इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट को स्वीकार करते हैं। गौरतलब है कि यूपीआई तकनीक के जरिए आप अमेजन, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्यूचर पे, फ्लिपकार्ट, फोनपे आदि बड़े ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, यूपीआई QR कोड को स्कैन कर अपने आसपास के छोटे दुकानदारों को पेमेंट कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि PayLater अकाउंट के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट या पर्सन टू पर्सन (P2P) फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

epaylater 

इसी तरह की सुविधा epaylater नामक स्टार्ट अप IDFC Bank के साथ मिलकर शुरू कर चुकी है। epaylater के जरिए सेलेक्टेड मर्चेंट को यूपीआई आईडी के जरिए या यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट किया जा सकता है। epaylater अकाउंट किसी भी बैंक के कस्टमर एक्टिवेट कर सकते हैं. हालांकि कोरोना काल में इस कंपनी ने क्रेडिट की सुविधा को बंद कर दिया है।

Flexpay के कस्टमर के लिए Scan Now and Pay Later की सुविधा

हाल ही में हैदराबाद की कंपनी Vivifi India Finance ने फ्लेक्सपे (Flexpay) लॉन्च किया है, जो यूपीआई पर क्रेडिट (Credit on UPI) की अनुमति देता है फ्लेक्सपे के कस्टमर बाद में कंपनी को बकाए का भुगतान कर सकते हैं।

Moneytap दे रही है cUPI की सुविधा

फिनटेक कंपनी मनीटैप भी अपने कस्टमर को क्रेडिट ऑन यूपीआई (Credit on UPI या cUPI) की सुविधा दे रही है। कस्टमर अपने क्रेडिड लाइन का इस्तेमाल ऑनलाइन या ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिए कर सकते हैं।

Exit mobile version