Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगी UPJEE 2024 परीक्षा, यहां से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

Rajasthan Pre DElEd

Rajasthan Pre DElEd Admit Card

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा प्रवेश पत्र आज, 28 मई को जारी किया गया है. एग्जाम का आयोजन राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 13 से 20 जून तक किया जाएगा.

पहले प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 22 मार्च तक किया जाना था और एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी होने था, जिसमें बाद में परिषद ने बदलाव किया था. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर उन्हें एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईकार्ड भी साथ लेकर जाना होगा. किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा प्रवेश पत्र डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे. अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.

UPJEE 2024 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड-

– UPJEE सी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर उपलब्ध UPJEE 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट लॉगिन विवरण दर्ज करें.
– अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
– चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा का नाम, एग्जाम शिफ्ट, परीक्षा केंद्र का नाम और पता और एग्जाम गाइडलाइंस जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी.

प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस अलग-अलग होगा. एग्जाम में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न होंगे.प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे. वहीं प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 नंबर काट लिए जाएंगे. परीक्षा सीबीटी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

फिर औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, निवेशकों के 1.3 लाख करोड़ डूबे

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 मई तक चली थी. जनरल /ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपए निर्धारित की गई थी. वहीं एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों से 200 रुपए आवेदन शुल्क लिया गया था.

Exit mobile version