उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 4100 से अधिक पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी हो गई है. इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए हो वह यूपी एनएचआर आंसर की संबंधित भर्ती पोर्टल sams.co.in या upnrhm.gov.in पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर आपत्ति हो, तो वह अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. ध्यान रहे 28 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
RBI के ग्रेड-बी ऑफिसर्स के लिए 28 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश एनएचएम भर्ती 2020 के तहत विभिन्न पदों की 1400 से अधिक रिक्तियों और 2700 से अधिक असाइनमेंट रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भर्ती पोर्टल पर विजिट करके ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
यहां भर्ती पोर्टल पर संबंधित सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करके नये पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें, जिसके बाद स्क्रीन पर आंसर की देख पाएंगे. यदि किसी प्रश्न की आंसर की पर आपत्ति है, तो उसे निर्धारित तिथि की रात 11.30 बजे तक दर्ज करा सकते हैं.