Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPBPB की आवेदन प्रक्रिया इस माह हो सकती हैं शुरू

UPPBPB

UPPBPB

नई दिल्ली। यूपी पुलिस 26210 कांस्टेबल व 172 फायरमैन (UPPBPB) भर्ती में हिस्सा लेना चाह रहे युवाओं को बेसब्री से नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। इस बीच एक अहम अपडेट यह है कि आज (UPPBPB) भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली विभिन्न एग्जाम एजेंसी कंपनियां अपना अपना टेंडर डालेंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से जारी की गईं टेंडर की नई शर्तों के आधार पर ये निविदाएं पेश की जाएंगी। पहले 22 फरवरी को टेंडर डालना था लेकिन इस तिथि पर सिर्फ एक कंपनी ने टेंडर डाला। इसके बाद टेंडर की नई शर्तें जारी की गईं और नई डेडलाइन जारी हुई।

कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, देखें uppbpb gov in

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPBPB) ने इस भर्ती के लिए 20 लाख आवेदन आने का अनुमान लगाया है। इस हिसाब से माना जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे। ऐसे में चयन आसान नहीं होगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा  (UPPBPB) ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा। पिछले वर्ष के नोटिफिकेशन के माना जा सकता है कि इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी। आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष रखी जा सकती है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को

यूपी पुलिस में जल्द निकल सकती है 25000 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPBPB) एग्जाम एजेंसी से 5000 प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक तैयार करवाएगा। इस प्रश्न बैंक में से फाइनल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा। प्रश्न बैंक में से फाइनल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा। परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।

Exit mobile version