Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPCL असिस्टेंट अकाउंटेंट का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

UPPCL

UPPCL

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 186 पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की थी. इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो B.com पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते थे. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से लेकर 40 के बिच निर्धारित की गई थी. वहीं अब (UPPCL) उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर हुइ परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 20 सितंबर2023 को जारी कर दिया गया है.

UPPCL के द्वारा जारी असिस्टेंट अकाउंटेंट (AA) के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 08 नवंबर 2022 से शुरु हो गई थी. साथ ही इस पद के लिए लास्ट रजिस्ट्रेशनऔर फीस भुगतान करने की डेट 28 नवंबर 2022 थी. एडमिट कार्ड 8 जुन 2023 को जारी कर दी गई थी. साथ ही उम्मीदवारों की आंसर-की 28 जुन 2023 को जारी की गई. 2 सितंबर 2023 को प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया. वहीं, अब बात करें इसके फाइनल रिजल्ट 20 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in को चेक कर लें.

ऐसे चेक करें फाइनल रिजल्ट

– उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर upenergy.in. पर जाएं.
– उसके बाद Assistant Account लिंक पर जाकर क्लिक करें.
– मांगी गई सारी जानकारी भरें.
– पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट आपके सामने आएगा.
– उसके बाद अपना रोल नंबर सर्च करें.
– इसे डाउनलोड कर लें.

कट ऑफ मार्क

UR- 116.237

EWS- 110.661

OBC(NCL) -110.250

SC- 96.736

ST- 59.500

‘थ्री इडियट्स’ के इस एक्टर की हादसे में दर्दनाक मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर

PH-89.771

DFF-68000

ExSM- 51.234

Outstanding Sport Person- 97.389

सैलरी डिटेल्स

UPPSC Assistant Account के पद पर सेलेक्ट हो जाने के बाद उम्मीदवारों को 29,800 रुपये से लेकर 94,300 रुपये तक प्रति माह का वेतन मिलेगा. इसके अलावा कई प्रकार के सरकारी भत्तों का भी लाभ मिलेगा.

यूपी में अन्य वैकेंसी

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (UPSSC) की तरफ से वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक के कुल 709 पदों पर भर्ती की जानी है. इस पद की आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2023 से लेकर 10 अक्टूबर 2023तक कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकते है.

Exit mobile version