Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPCL ने टेक्नीशियन ग्रेड-2 भर्ती का रिजल्ट किया आजारी, यहां करें चेक

UPPCL

UPPCL

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी यूपीपीसीएल (UPPCL) ने टेक्नीशियन ग्रेड-2 (इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीपीसीएल टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट  upenergy. in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीपीसीएल टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 19, 20, 27 और 28 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से हुआ था। इसके बाद साक्षात्कार का भी आयोजन हुआ था।  इस भर्ती के माध्यम से कुल 608 पदों पर भर्ती की जानी है।

यूपीपीसीएल ने टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट के साथ मेरिट सूची भी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जाकर इस मेरिट सूची को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस सूची में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को दिया गया है।

टेक्नीशियन भर्ती का रिजल्ट ऐसे देखें

-सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।

-होम पेज पर दिखाई दे रहे Vacancy/ Results के सेक्शन में जाएं।

-अब आपको कई परिणामों के लिंक दिखेंगे, इनमे से यूपीपीसीएल ने  तकनीशियन ग्रेड 2 भर्ती से संबंधित परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

KBC 13: चैनल ने हटाया ये प्रोमो, जानें पूरा मामला

-अब मांगी जा रही जानकारी जैसे पंजीकरण क्रमांक और पासवर्ड को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

-अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम आ जाएगा।

-परिणाम को चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Exit mobile version