Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपीपीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम घोषित, अनुज नेहरा बनीं टॉपर

UPPCS-2020

यूपीपीएससी 2020

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। टॉप तीन में छात्राओं ने कब्जा जमाया  है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं।

ब्रिटिश सरकार ने विदेशी छात्रों को वीजा जारी करने के लिए नया नियम संसद में किया पेश

पानीपत की अनुज नेहरा ने टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव व तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा हैं। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे व पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 में 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें कि यूपी पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा साल 2019 में 18 से 22 अक्तूबर तक आयोजित हुई थी। पहली बार यह परीक्षा नए पैटर्न पर आयोजित की गई थी।

 राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज हुये जारी

इससे पहले लोक सेवा आयोग ने पीसीएस/एसीएफ एवं आरएफओ 2018 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम संशोधित कर दिया था। संशोधन के बाद पीसीएस प्री के अलग-अलग सात ग्रुप में 199 महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ देते हुए मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था। इनमें से 39 महिला अभ्यर्थी ऐसी थीं, जो एक से अधिक ग्रुप में सफल हुई हैं। इसलिए सफल महिला अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या 160 थी।

Exit mobile version