Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPCS 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, इस वेबसाइट पर करें चेक

MP PCS

MP PCS

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उ.प्र, प्रयागराज ने सोमवार की सायं सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 487 रिक्तियों के सापेक्ष 476 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 की लिखित परीक्षा का परिणाम 20 मार्च 2021 को घोषित किया गया था। परीक्षा परिणाम के आधार पर साक्षात्कार हेतु 845 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 01 से 08 अप्रैल 2021 तक सम्पन्न किया गया। जिसमें 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

24 घंटे हो रहा है इस शहर में अंतिम संस्कार, पिघल गईं श्मशान की भट्टियां

सचिव के अनुसार प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित कुल 24 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध 487 रिक्तियों के सापेक्ष 476 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित पद बाल विकास परियोजना अधिकारी की 11 रिक्तियां सुयोग्य अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने के कारण अनभरी रह गयी, जिन्हें अग्रेनीत किया गया है।

परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अंत में उन्होंने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों के सम्मुख प्रोविजनल शब्द अंकित है, वे निर्धारित समय पर अपने वांछित अभिलेख अवश्य प्रस्तुत कर दें। अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।

Exit mobile version