प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPCS) ने कंबाइंड लोअर सबआर्डिनेट (लोअर-पीसीएस ) 2019 के मुख्य परीक्षा ( Lower PCS Main Exam) के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम यूपीपीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर और जन्मतिथि आदि का प्रयोग करना होगा।
UPPCS ने जारी किया PCS-2021 मेंस का शेड्यूल, जानें एग्जाम की डेट
कंबाइंड लोअर सबआर्डिनेट (लोअर-पीसीएस) 2019 मुख्य परीक्षा में कुल 1,861 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इन सभी उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस भर्ती का आयोजन कुल 672 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया गया था।
यूपीपीसीएस ने मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अक्तूबर, 2021 को विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया था। वहीं, इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर और 20 अक्तूबर, 2019 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था।