Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPCS मेन्स की नई डेटशीट जारी, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल

PCS-J

UPPCS-J

UPPCS मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, UPPCS मेन्स परीक्षा की तारीकों में बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 23 सितंबर 2023 से होने वाली थी. नई डेटशीट के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2023 से होगा.

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजम 26 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक होगा. परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

UP PCS मेन्स का शेड्यूल

UPPCS मेंन्स परीक्षा 26, 27, 28 और 29 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. रोजाना परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इन डेट्स के अनुसार सब्जेक्ट और टाइमिंग की लिस्ट यहां देख सकते हैं-

26 सितंबर 2023: पहले शिफ्ट में जनरल हिंदी की परीक्षा होगी. दूसरे शिफ्ट में निबंध का पेपर होगा.

27 सितंबर 2023: इस दिन पहले शिफ्ट में जनरल स्टडी 1 का पेपर होगा. दूसरे शिफ्ट में जीएस 2 का पेपर होगा.

28 सितंबर 2023: इस दिन पहले शिफ्ट में जनरल स्टडी 3 और दूसरे शिफ्ट में जीएस 4 का पेपर होगा.

29 सितंबर 2023: जारी शेड्यूल के अनुसार, लास्ट डेट को पहले शिफ्ट में जनरल स्टडी के 5वें और जनरल स्टडी का छठा पेपर होगा.

214434 पदों के लिए परीक्षाओं की डेटशीट जारी, देखें BPSC का नया कैलेंडर

UPPCS एग्जाम डिटेल्स

UPPCS पीसीएस (प्रीलिम्स) परीक्षा 14 मई को आयोजित की गई थी, और परिणाम 27 जून को घोषित किए गए थे. प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 3,44,877 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, और उनमें से 4047 को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है, जो शुरू होगी. 26 सितंबर को. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, आयोग कुल मिलाकर 254 पदों को भरने की तैयारी कर रहा है.

Exit mobile version