उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने जेल वार्डन, कांस्टेबल, फायरमैन भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. वे सभी उम्मीदवार जो 19 और 20 दिसंबर 2020 को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूपी पुलिस जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन भर्ती की मेरिट लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.
UP Police Recruitment Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे लिंक ‘महिला अभ्यर्थियों की सूची’ या ‘पुरुष अभ्यर्थियों की सूची’ पर क्लिक करें.
हिंदू परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर निर्मम हत्या, संदिग्ध हालत में मिले लाशें
स्टेप 3: एक pdf आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना नाम चेक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट अपने पास सेव कर लें.
जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 17,608 कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास हुए हैं. इनमें से 14,429 पुरुष हैं तथा 3,179 महिला उम्मीदवार हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में मौजूद है, वे अब फिजिकल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अंतिम रूप से चयनित होने के पात्र होंगे. क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन मार्च से ही किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.