Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPRPB : जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि हुई जारी

Rajasthan Police Constable reqruitment

राजस्थान पुलिस भर्ती 2020

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 5085 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा की डेट जारी कर दी है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 19 दिसंबर, 2020 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी।

बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 सितंबर तक

इस भर्ती के तहत पुरुष जेल वार्डर के 3012 व महिला जेल वार्डर के 626 पदों, घुड़सवार पुलिस में सिपाही के 102 पदों तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2065 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in चेक करते रहें।

पहले बोर्ड ने भर्ती परीक्षा सितंबर में कराने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हुई।

यूपीपीसीएल में असिस्टेंट रिव्यू – असिस्टेंट अकाउंटेंट की भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तवेजों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। कोई वेटिंग लिस्ट जारी नहीं होगी।

Exit mobile version