नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीआरपीबी ) आज जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। बोर्ड ने कहा था कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे। माना जा सकता है कि 19 दिसंबर से शुरू हो रही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 दिसंबर यानी आज जारी किए जाएंगे।
हालांकि अभ्यर्थियों को पता चल चुका है कि उनका एग्जाम किस जिले में है। लेकिन परीक्षा केंद्र का सही पता और शिफ्ट टाइमिंग की जानकारी उन्हें एडमिट कार्ड से मिलेगी। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थि को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा उस पर सभी दिशानिर्देशों का भी उल्लेख होगा। 5825 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 19 व 20 दिसंबर को दो पालियों में ऑफलाइन लिखित परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों पर होगी।
रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने से पहले फिट होने की पुष्टि जरूरी
बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर जानने की सुविधा शुरू की है जो उसे भूल गए हैं। बोर्ड को अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर भूलने की समस्या से अवगत कराया गया था जिसके बाद यह ऑप्शन खोला गया। इसके अलावा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने का भी मौका दिया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि डालकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते हैं। इसके अलावा अगर अभ्यर्थी पहले डाले गए मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को भी अपडेट करना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर ईमेल व नंबर अपडेट कर सकते हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 19 व 20 दिसंबर को होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवंटित जनपदों की सूची वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रकाशित कर दी। अभ्यर्थी इस सूची में यह चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम सेंटर किसी जिले में हैं।
बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र संख्या ही उनका रजिस्ट्रेशन नंबर है। अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए आवंटित जनपद की जानकारी अपना आवेदन पत्र संख्या/रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर बाद में लिखित परीक्षा की तिथि से 7 दिन पहले अपलोड किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व बर्थ डेट डालकर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को कोई समस्या है तो वह हेल्प डेस्क पर कॉल कर सकते हैं।