Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC 2019: मथुरा के विशाल सारस्वत बने टॉपर, प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर

UP PSC 2019 topper

UP PSC 2019 topper

प्रयागराज।  मथुरा के विशाल सारस्वत ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2019 में टॉप किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार शाम पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। मेरिट में दूसरे स्थान पर नैनी, प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी और तीसरे स्थान पर इंदिरा नगर, लखनऊ की पूनम गौतम हैं।

पीसीएस के 25 प्रकार के पदों/सेवाओं के लिए उपलब्ध 453 रिक्तियों के मुकाबले 434 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। पीसीएस के 19 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं। परीक्षा परिणाम आयोग के सूचना बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो पद रिक्त रह गए हैं, उनमें सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2 का एक पद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी का एक, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 ग्रेड-1 के दो पद, लेखा एवं संपरीक्षा अधिकारी के छह पद, विधि अधिकारी लोक निर्माण विभाग के चार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक का एक, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के दो और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दो पद शामिल हैं।

श्मशान भूमि ‘राजघाट’ की बदली सूरत, दे रहा पर्यटन स्थलों को मात, देखें तस्वीरें

खाली रह गए इन पदों को अग्रेनीत कर दिया गया है, ताकि पीसीएस के अगले विज्ञापन में इन्हें शामिल किया जा सके। आयोग ने पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम पिछले साल 24 दिसंबर को घोषित किया था।  इसमें 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। साक्षात्कार इस साल इस साल 28 जनवरी से चार फरवरी तक हुआ था। इंटरव्यू में केवल तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित हैं, उन्हें निर्धारित समय में वांछित अभिलेख आयोग में प्रस्तुत करने होंगे, अन्यथा उनका चयन/अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। चयन परिणाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय में दाखिल विशेष अपील पर न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। परीक्षा परिणाम संबंधी प्राप्तांक और श्रेणीवार/पदवार कटआॅफ अंक की सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएंगी।

विश्वविद्यालयों को ब्रिज कोर्सेस शुरू करने की करनी होगी पहल : प्रो. राजीव कुमार

पीसीएस-2019 की टॉप टेन मेरिट में चार बेटियां भी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर रहीं पूनम गौतम के अलावा कांशीराम नगर की प्रियंका कुमारी को पांचवां स्थान, दक्षिण दिल्ली की नीलिमा यादव को आठवां एवं उत्तर पूर्व दिल्ली की विकल्प को दसवां स्थान मिला है। वहीं, मेरिट में मुजफ्फरनगर के कुनाल गौरव चौथे, रतनपुरा मऊ के अभिषेक कुमार सिंह छठवें, बदलापुर जौनपुर के कुंवर सचिन सिंह सातवें और विकास कॉलोनी पांडेयपुर वाराणसी के सिद्धार्थ पाठक नौवें स्थान पर हैं।

Exit mobile version