प्रयागराज| उत्तर प़्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर पीसीएस 2018 के चयनितों के का नाम और पता छिपाये जाने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले अवनीश कुमार पाण्डेय ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आयोग की ओर से मिले जवाब को आधार बनाया है।
अवनीश कुमार पाण्डेय ने लोक सेवा आयोग से सूचना के अधिकार के तहत पीसीएस-2018 में चयनित अभ्यर्थियों के नाम, उनका स्थायी पता और मोबाइल नम्बर मांगे थे। जिसके जवाब आयोग के जन सूचना अधिकारी की ओर से 12 नवम्बर को दिया गया। जिसमें कहा गया कि मांगी गई सूचना न तो तैयार की जाती है और न ही तैयार किये जाने का प्रावधान नहीं है।
डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलोशिप पद के लिए सीधे इंटरव्यू से भर्ती
जवाब मिलने के बाद अवनीश कुमार पाडेय ने आयोग पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब पीसीएस-2016 के अभ्यर्थियों का नाम और पता आयोग वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है तो 2018 के अभ्यर्थियों की सूचन क्यों छिपायी जा रही है।
अवनीश कुमार पाण्डेय ने सचिव को पत्र लिख गलत देने वाले पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही पीसीएस-2018 के चयनितों का नाम, मोबाइल नम्बर और स्थायी पता सूचना के अधिकार के तहत देने की अपील की है।