उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से Assistant Prosecution Officer भर्ती मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस वैकेंसी के लिए प्रीसिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जो मेन्स के लिए आवेदन किए हैं वो UPPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्तियां होनी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं.
यूपीपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 मई 2022 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 09 जनवरी और 10 जनवरी 2023 को होगा. उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC APO Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notification पर क्लिक करें.
अब UPPSC APO Main Exam Admit Card 2022 के लिंक पर जाएं.
यहां Download Admit card के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.
जारी एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और उम्मीदवारों के फोटो और सिग्नेचर होंगे. इन डिटेल्स को चेक करने के बाद ही हार्ड कॉपी लेकर प्रिंट ले लें.
एग्जाम डिटेल्स
सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा 2 दिन आयोजित की जाएगी. जनरल नॉलेज विषय की परीक्षा 09 जनवरी 2023 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. 10 जनवरी 2023 को पहले शिफ्ट में क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद दूसरे शिफ्ट में लॉ ऑप एविडेंस विषय की परीक्षा होगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें.