नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स भर्ती (पुरुष) के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) को जारी कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह परीक्षा की उत्तर कुंजी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा की तारीख
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से स्टाफ नर्स भर्ती (पुरुष) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को किया गया था। आयोग ने परीक्षा के सभी सेट A/B/C/D की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 18 अप्रैल, 2022 तक उपलब्ध रहेगी।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब उत्तर कुंजी आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी।
जिला अस्पताल में चार मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें।
जरूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कराएं।
आपत्ति दर्ज कराने की मिलेगी सुविधा
UPPSC ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी है। जो भी उम्मीदवार ऐसा करना चाहते हैं, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल, 2022 तक है। इसके बाद उन्हें आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आपत्ति के साथ संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे।