Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC मेडिकल ऑफिसर भर्ती का जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड

Rajasthan Pre DElEd

Rajasthan Pre DElEd Admit Card

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का ए़डमिट कार्ड (Admit Card)  जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन किए थे वो UPPSC ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से यूपी के मेडिकल डिपार्टमेंट में कुल 972 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. मेडिकल ऑफिसर के पदों पर जारी इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को होगा. एडमिट कार्ड के साथ-साथ यूपीपीएससी की ओर से परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हुई है.

यूपीपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 20 दिसंबर 2021 तक का समय मिला था. परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (Admit Card)

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट की होम पेज पर ACTIVITY DASHBOARD पर क्लिक करें.

अब ADMIT CARD FOR ADVT. NO.4/2021-2022, MEDICAL OFFICER (COMMUNITY HEALTH) AYURVEDIC AND UNANI SERVICES EXAMINATION – 2021 के लिंक पर जाएं.

यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.

अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

अटारी एनकाउंटर: मूसेवाला हत्या के 2 आरोपी समेत 4 गैंगस्टर ढेर, पांच घंटे चली मुठभेड़

सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.

डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

UPPSC MO एग्जाम पैटर्न

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. इसमें प्रश्न पत्र 150 अंकों के लिए होगी. इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 02 घंटे की होगी. इसमें 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

UPPSC की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए कुल 972 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें मेडिकल ऑफिसर के लिए 962 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं, माइक्रोबायोलॉजिस्ट की 6 पदों पर, इसके अलावा फार्म मैनेजर, लेक्चरर, लेक्चरर यूनानी और रीडर के 1-1 पदों पर भर्तियां होंगी.

Exit mobile version