Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC PCS 2021 के मेन्स एग्जाम के कॉल लेटर जारी, यहां से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC PCS Mains 2021 एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो UPPSC PCS 2021 प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना मेन्‍स एग्‍जाम कॉल लेटर डाउनलोड करें।

प्रीलिम्‍स में पास हुए उम्‍मीदवारों के लिए डीटेल्‍ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) पहले ही जारी किया जा चुका है।

UPPSC PCS 2021 मेन्स परीक्षा 21 से 25 जनवरी 2021 को प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में दो सेशंस में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12. 30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे जारी रहेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अनिवार्य होगा।

UPSC CDS एग्जाम के लिए एड्मिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC PCS Mains परीक्षा डिस्क्रिप्टिव प्रकार की होगी। मेन्स परीक्षा में अनिवार्य और वैकल्पिक दोनो विषय होंगे। पेपर, पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा जिसके लिए उम्‍मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ वैध आईडी प्रूफ और 2 पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर जाना भी अनिवार्य होगा।

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version