उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने की कल 5 मार्च, 2021 को आखिरी आखिरी तारीख है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इससे पहले 2 मार्च तक फीस जमा करने की आखिरी तारीख थी।
आपको बता दें कि पीसीए प्री परीक्षा 13 जून को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आखिरी तारीख को अब आगे नहीं बढ़ाएगा, इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन समाप्त कर लें।
पीसीएस 2021 के 400 पदों में से इस बार एसडीएम का एक भी पद नहीं है। आयोग को अब तक जो अधियाचन मिला है उसमें डिप्टी एसपी के 16 पद हैं। सर्वाधिक 292 पद राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के हैं। एआरटीओ के 4, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के 30, औद्योगिक विकास विभाग में वित्त एवं लेखाधिकारी के 6 पद हैं। एसीएफ का एक और आरएफओ के 15 पद हैं। हालांकि पदों की संख्या घट बढ़ सकती है।
हरियाणा पटवारी व ग्राम सचिव की 2385 वैकेंसी, यहां करें आवेदन
पीसीएस के लिए चयन हेतु अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी होगी। 40 वर्ष से अधिक आयु नहीं होना चाहिए। अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पूर्व तथा एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार दिव्यांगों के लिए 55 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चहिए।
आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ और आरएफओ) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। दोनों पदों के लिए 16 पदों पर भर्ती होगी। पद कम और ज्यादा भी सकते हैं। इसमें एसीएफ के एक और आरएफओ के पंद्रह पद हैं।