Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC PCS प्री एग्जाम स्थगित, 27 अक्टूबर को होनी थी परीक्षा

UPPCS PCS

UPPCS PCS

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS प्रारंभिक परीक्षा टाल दी है। यह परीक्षा इसी महीने 27 अक्टूबर को होनी थी। मगर, इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यह परीक्षा अब दिसंबर के बीच में कराई जा सकती है। फिलहाल आयोग की ओर से नई तारीख को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

18 अक्टूबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक प्रस्तावित है। इसमें परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर चर्चा की जाएगी। आयोग ने इस बैठक में PCS परीक्षा के लिए केंद्र बनाने में आ रही समस्याओं को रखा है। इस बैठक में कोई समाधान निकलने की उम्मीद है, जिससे परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द कराया जा सके।

परीक्षा केंद्रों का चयन बना समस्या

PCS परीक्षा को दो दिन आयोजित करने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में ज्ञापन देकर परीक्षा की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की अनिश्चितता के कारण उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है।

सिटीजनशिप एक्ट पर ‘सुप्रीम’ फ़ैसला, धारा 6A की वैधता बरकरार

परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी नए सिरे से अपनी तैयारी कर सकते हैं। एग्जाम की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के चयन में आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन से मिलकर इस पर निर्णय लिया जाएगा। नए केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद आयोग परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा करेगा।

Exit mobile version