प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने बुधवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2022 (UPPSC) का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 384 रिक्तियों के सापेक्ष 5964 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं।
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि उक्त परीक्षा के लिए कुल 6,02,974 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि परीक्षा में 3,29,310 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
सचिव ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के सम्बंध में आगे जानकारी दी जायेगी।
अब मदरसों से निकलने वाले युवा भी होंगे प्रोफेशन
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कट ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये जायेंगे।