Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

uppsc result

uppsc result

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलत राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नतीजे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था.

प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 565459 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था, जिनमें से कुल 3,45,022 एग्जाम में शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4047 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2023 को किया जाएगा. रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

UPPSC Prelims Result 2023 ऐसे करें चेक

>> सबसे पहले UPPSC ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

>> होम पेज पर दिए गए Result टैब पर क्लिक करें.

>> अब यूपी पीएससी प्री रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

>> एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

>> अब रोल नंबर से परिणाम चेक करें.

डिटेल मिसमैच की वजह से लिंक नहीं हो पा रहा पैन-आधार, तो ऐसे बन जाएगा काम

बता दें आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चली थी. राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी. UPPSC इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 173 पदों को भरेगा. आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के जरिए किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अब जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

Exit mobile version