Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC ने जारी किया वार्षिक एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी PCS और ACF/RFO प्री परीक्षा

UPPCS PCS

UPPCS PCS

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPSC) एवं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 इस वर्ष 14 मई को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सोमवार को भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया, जिसमें छह भर्तियों की आठ परीक्षाओं को शामिल किया गया है।

आयोग के सचिव आलोक कुमार की ओर जारी वर्ष 2023 के कैलेंडर के अनुसार आठ जनवरी को चिकित्साधिकारी, आयुर्वेद (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2022, नौ एवं 10 जनवरी को सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2022, 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा-2022 और 19 मार्च को खान निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2022 का आयोजन किया जाएगा।

14 मई को पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 और 23, 24 एवं 25 मई को  उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा-2023 आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 23 सितंबर से पीसीएस मुख्य परीक्षा-2023 और नौ अक्तूबर से एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा।

छह माह कोई परीक्षा नहीं

आयोग के कैलेंडर में अप्रैल, जून, जुलाई, अगस्त, नवंबर और दिसंबर माह में कोई परीक्षा प्रस्तावित नहीं की गई है। कैलेंडर में पूरे साल कुल 25 दिन आरक्षित किए गए हैं। इस दौरान अगर कोई नई भर्ती आती है तो आरक्षित दिनों में संबंधित भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version