प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) से सोमवार को विभिन्न विषयों के 80 विशेषज्ञों को गोपनीय कार्यों से अलग कर दिया। आयोग की भर्ती परीक्षाओं की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने वाले विशेषज्ञों को पहले चिन्हित किया गया। उसके बाद उन्हें आयोग के पैनल से बाहर कर दिया गया। आयोग की परीक्षा प्रक्रिया में शुचितापूर्ण व गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए कार्रवाई की गई है।
कहा जा रहा है कि आयोग में विशेषज्ञों की गुणवत्ता की समीक्षा आगे भी जारी रहेगी। समीक्षा में गुणवत्ता मूल्यांकन प्रश्न पत्रों के निर्माण में कमी पर कार्रवाई होगी। ऐसे विषय विशेषज्ञों को आगे भी आयोग के पैनल से बाहर किया जाएगा। आयोग ने हटाए गए विषय के बदले नए विशेषज्ञों को शामिल किया है।
एयरफोर्स में अफसर बनने का है ख्वाब, यहां जानें कैसे होंगे शामिल
आयोग का दावा है कि उसने देश के विशिष्ट विशेषज्ञों को शामिल किया है। यूपी लोक सेवा आयोग विषय विशेषज्ञों के पैनल का विस्तार कर रहा है। आयोग ने पीसीएस 2021 के इंटरव्यू में भी प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को शामिल किया है। बता दें कि हाल में ही पीसीएस 2021 के साक्षात्कार संपन्न हुए हैं।