Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

22 और 23 दिसम्बर को होगी यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2016 की मुख्य परीक्षा

प्रयागराज| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ), (सामान्य-विशेष) चयन परीक्षा-2016 की मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। सितम्बर में हुई प्री परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा 22 व 23 दिसम्बर को दो पालियों में होगी।

आरओ-एआरओ-2016 की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद में होगी। प्री-परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को इन तीन जनपदों में से किसी एक का चयन करना होगा।

यूपीएससी आईएएस और पीसीएस की फ्री कोचिंग का मिला मौका

22 दिसम्बर के पहली पाली (सुबह 9.30 से 11.बजे) में सामान्य अध्ययन एवं द्वितीय पाली (दोपहर 2 से 5 बजे) में खण्ड 1 सामान्य हिन्दी एवं आलेखन व खण्ड-2 में सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण का प्रश्न पत्र होगा। 23 दिसम्बर को पहली पाली (सुबह 9.30 से 12.30 बजे) में हिन्दी निबंध का प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को हल करना होगा।

आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर आरओ-एआरओ की मुख्य परीक्षा-2016 का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। इस लिंक को क्लिक कर अभ्यर्थियों को अपना विवरण एवं शुल्क जमा करने का विकल्प मिलेगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट भी निकालना होगा।

आवेदन फार्म के साथ अपने सभी अभिलेख अभ्यर्थी को एक दिसम्बर 2020 शाम 5 बजे तक सचिव लोक सेवा आयोग के नाम से पंजीकृत डाक या व्यक्तिग रूप से आयोग के गेट संख्या 3 पर जमा करना होगा।

Exit mobile version