Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC RO, ARO 2016 का टाइपिंग टेस्ट 23 फरवरी से, एडमिट कार्ड जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य, विशेष, बैकलॉग) चयन परीक्षा 2016 कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया। टेस्ट 23 से 25 फरवरी तक होगा। 23 फरवरी को रोल नंबर 001516 से 057403 तक सुबह 10 से 12 बजे तक और 057451 से 115349 तक का टाइपिंग टेस्ट 2 से 4 बजे तक होगा।

24 फरवरी को 115687 से 189635 तक सुबह 10 से 12 और 189843 से 259959 तक के अभ्यर्थियों का टेस्ट 2 से 4 बजे तक होगा। 25 फरवरी को 260733 से 322050 तक सुबह 10 से 12 बजे तक और 322472 से 385049 तक के अभ्यर्थियों तक का टेस्ट 2 से 4 बजे तक होगा। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डानलोड करने के निर्देश दिए हैं।

CTET 2020 की आज जारी हो सकती है आंसर की, मार्च में जारी होगा रिजल्ट

प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करने पर तीन का चयन निरस्त

लोक सेवा आयोग ने वांछित प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करने पर प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण पद पर चयनित तीन अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया है। 24 जून को घोषित परिणाम में 86 अभ्यर्थी चयनित हुए थे जिनमें से 34, 48 व 85 नंबर पर चयनित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है। इनके स्थान पर सूरज प्रकाश शर्मा, अजीत कुमार सोनकर और सतेन्द्र सिंह की संस्तुति भेजी गई है।

Exit mobile version