Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWC की बैठक शुरू होने से पहले हुआ हंगामा, ये दो नेता बने बवाल का कारण

Ruckus before CWC meeting begins

CWC की बैठक शुरू होने से पहले हुआ बवाल

नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू होने से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में 23 नेताओं की ओर से लिखी चिट्ठी के पीछे 2 नेताओं का हाथ बताया जा रहा है। इन दोनों का राज्यसभा में कार्यकाल खत्म हो रहा है और इनके मन में संशय था कि इन्हें दोबारा पार्टी की ओर से राज्यसभा का टिकट दिया जाएगा।

मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट ने जारी किया LOGO, जानिए क्या है इसकी खासियत

अपनी सदस्यता बरकरार रखने के लिए इन दोनों ने महाराष्ट्र में एक पार्टी से भी बात कर ली थी। इसके बाद दोनों ने दबाव बनाने के लिए सोनिया गांधी की नेतृ्त्व पर एक तरह से सवाल उठा दिया और यह ‘लेटर बम’ इसी का नतीजा है। कहा ये भी जा रहा है कि ये सब इसलिए भी किया गया कि राहुल गांधी अपने पसंद के व्यक्ति को अध्यक्ष ना बनवा सकें।

फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराई जाएंगी या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

हालांकि इन दोनों नेताओं का नाम सूत्र ने नहीं बताया है। लेकिन 23 वरिष्ठ नेताओं जिनमें शशि थरूर, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल नेता जैसे शामिल हैं, की चिट्ठी सार्वजनिक होने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी काफी नाराज हैं और माना जा रहा है कि सोनिया गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपने इस्तीफे का ऐलान कर देंगी।

Exit mobile version