बरेली। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और बरेली नारी निकेतन में 90 संवासनियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण/ प्रमोशन अधिकारी नीता अहिरवार ने आज बताया कि जांच रिपोर्ट में नारी निकेतन में 90 संवासनियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं, उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। नारी निकेतन में संक्रमण कैसे पहुंचा इसे लेकर जांच शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाली संवासनियों को कोरोना की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 12 गर्भवती संवासनी की जांच कराने जिला अस्पताल तक गई थी।
इस बीच जिला सर्विलांस अधिकारी /एसीएमओ डा0 अशोक कुमार ने आज बताया कि सुभाष नगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। जिले में थानध्यक्ष अलीगंज, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी तथा इंस्पेक्टर फतेहगंज पूर्वी पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं। सभी को क्वांरटीन कर दिया गया है।
सीएम नीतीश ने श्याम रजक को मंत्री पद से किया बर्खास्त, पार्टी से भी आउट
पांच अगस्त को सुभाष नगर थाने के हेड मोहर्रिर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, सुभाष नगर इलाके में भी एक साथ दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसको लेकर इलाके को सील किया गया था। अभी चार दिन पहले ही इलाके को खोला गया था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुभाष नगर थाने पहुंचे मेडिकल स्टाफ ने थाने में सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर जांच कराई। जिसमें इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र जोशी ,करगेना चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह, सुभाष नगर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ,समेत मुंशी ,चार महिला कांस्टेबल ,तीन होम गार्ड पॉजिटिव आये है।
योगी सरकार ने सात आईएस और 12 आईपीएस का किया तबादला
शुक्रवार को तमाम स्टाफ वालों के साथ एक महिला सिपाही की कोरोना जांच की गई तो वह दोबारा पॉजिटिव निकली। सभी को क्वांरनटीन किया गया है।