Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्‍ली जल बोर्ड में बवाल, बीजेपी नेताओं पर जानलेवा हमला करने का लगा आरोप

delhi jal board

delhi jal board

नई दिल्ली। पानी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी की लड़ाई गुरुवार को जल बोर्ड के दफ्तर तक पहुंच गई। दिल्‍ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्‍ता की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता दिल्‍ली जल बोर्ड के मुख्‍यालय पर प्रदर्शन को इकट्ठा हुए थे। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, “गुरुवार सुबह से दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

Success Story : दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों में शुमार है गोरखपुर का लाल

यहां सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता, दिल्ली पुलिस के संरक्षण में हिंसा कर रहे हैं। इससे पहले, बीजेपी नेताओं पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमले का आरोप लग चुका है। उप मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी की में उनके घर पर तोड़फोड़ की गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छह भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के करीब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दरवाजे तोड़कर जल बोर्ड के मुख्यालय पर हमला किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए।”

यूपी में ग्राम प्रधानों को चुनाव जीतते ही मिलेंगे 117 करोड़ रुपये

राघव चड्ढा ने बताया कि, “बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस को भी भारी क्षति पहुंचाई है। पार्टी के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी खून-खराबे पर उतर आई है। उन्‍होंने गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, “देश की राजधानी में ये कैसी गुंडागर्दी है। पहले अरविंद केजरीवाल के घर तोड़-फोड़ फिर मनीष सिसोदिया के परिवार पर अटैक और अब राघव चड्ढा के ऑफिस पर जानलेवा हमला। अमित शाह जी चुनाव की हार अभी तक भुला नहीं पा रहे, आप लोग खून-खराबे पर उतर आए।” वहीं डेप्‍युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘BJP वाले अब खुलेआम गुंडागर्दी करते घरों और दफ़्तरों में घुस रहे हैं और पुलिस बाक़ायदा संरक्षण में लाकर उनसे हमला करवाती है।

Exit mobile version