नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को भी विपक्ष पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर हंगामा काटा है। विपक्ष के हंगामे के बीच दूसरी बार भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने संसद सदस्यों से कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की अपील की है।
उत्तराखंड : सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत
लोकसभा में विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इससे पहले, मंगलवार सुबह संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष के हंगामें के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह और शाम की पाली में चल रही थी। आज से दोनों सदनों की कार्यवाही कोरोना काल से पहले के नियमित समय पर शुरू हो गई है।
I'm hurt. Rahul Gandhi had asked a question on 2nd Feb. But in Puducherry & Kochi, he said that there's no Fisheries Dept, I don't know if his memory failed him. I'll form a separate ministry when we come to power, he said. Whose question was this?: Minister for Fisheries in LS pic.twitter.com/IbXIhdFb5h
— ANI (@ANI) March 9, 2021
इससे पहले, मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में कहा कि मैं आहत हूं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने 2 फरवरी को सदन में मत्स्य विभाग से संबंधित एक प्रश्न पूछा था। बावजूद उन्होंने पुडुचेरी और कोच्चि में कहा कि देश में मत्स्य विभाग नहीं है। जब हम सत्ता में आएंगे, तो एक अलग मंत्रालय बनाएंगे। तो फिर यह सवाल कौन पूछा रहा था? मुझे नहीं पता कि उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है।